सरकार और बिल्डरों को भारी झटका पटना हाई कोर्ट ने आज पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन पर रोक लगा दी| शनिवार को उस वक्त सरकार और हाई कोर्ट में ठन गयी थी, जब बिहार सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण को निलंबित कर दिया था। कुलदीप नारायण से सम्बंधित सभी फाइलों को हाई कोर्ट ने कल फिर इस मामले की सुनवाई के वक्त लाने को कहा | बहरहाल सरकार और बिल्डरों में मायूसी का माहौल बरक़रार है |
कुलदीप नारायण के निलंबन पर रोक
