
बिहार के नवादा में किउल-गया रेलखंड स्थित सादिकपुर हाल्ट के समीप ठंड के कारण आज रेलवे ट्रैक में दरार आ गयी, जिसके कारण रेलखण्ड पर घंटों परिचालन बाधित रहा.
स्टेशन मास्टर गोपाल कृष्ण विश्वास ने बताया कि गया किउल पैसेंजर (53626) के ड्राइवर और आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी.
रेलवे पथ संचालन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वारसलीगंज नवादा सेक्शन 66 किलोमीटर इंडिकेटर के पास टूटे ट्रैक का मरम्मत कर दिया.
इस दौरान 53626 गया किउल पैसेंजर और एक मालगाड़ी बाधित रही. फिलहाल कार्य पूरा कर संचालन का कार्य किया जा रहा है. इस प्रकार ड्राइवर और गांववालों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते होते बचा.
विज्ञापन

