केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजस्थान के बीकानेर में वॉड्रा की जमीन राजस्थान सरकार ने जब्त कर ली है। वॉड्रा की कंपनी स्काइ लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बीकानेर में 360 एकड़ जमीन थी। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से ये खबर आ रही है कि इस जमीन को रॉबर्ट वॉड्रा ने कांग्रेस की अशोक गहलौत की सरकार में 2010 में खरीदा था। राज्य सरकार ने फिलहाल इस जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले की जांच जारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी
