कश्मीर 59वें दिन भी बंद, मरने वालों की संख्या 75 हुई

800x480_IMAGE57592388

कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों तथा पुराने श्रीनगर शहर में मंगलवार को 59वें दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, घाटी में जारी हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 75 हो गई है।

कश्मीर के सोपोर कस्बे के वादूरा इलाके में चार सितम्बर को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए 17 वर्षीय युवक मुसैब मजीद की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मजीद, कमीर के कुपवाड़ा जिले के सोनारवानी जिले का रहने वाला था। अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर शहर के छह पुलिस थाने के इलाकों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें नौहप्ता, खानयार, सफाकदल, एम.आर, गुंज, रैनावारी और मैसुमा शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। जिन स्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहां सुरक्षा बलों द्वारा किसी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही थी। कुपवाड़ा जिले के रहने वाले युवक की मौत के बाद जिले के सभी मोबाइल फोनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के प्रस्ताव को अलगाववादियों द्वारा खारिज कर दिया गया, जिसके कारण यहां शांति स्थापित करने के प्रयासों को एक बड़ा झटका पहुंचा है। यहां मंगलवार को लगातार 59वें दिन भी जारी बंद के कारण सभी शैक्षिक संस्थान, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक परिवहन तथा अन्य व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं। हालांकि, बैंक, सरकारी कार्यालयों तथा डाक घरों में काम जारी है लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *