भोजपुरी के फिटनेस क्वीन गार्गी पंडित ( प्रियंका पंडित) ने भोजपुरी फिल्म ‘आवारा बालम’ की आज से बडिंग स्टार्ट किया ! इस फिल्म में गार्गी पंडित ( प्रियंका पंडित) और अरविन्द अकेला कल्लू एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे। गार्गी पंडित ( प्रियंका पंडित) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘आवारा बालम’ को लेकर काफी उत्साहित है , फिल्म की शूटिंग गुजरात और मुंबई के मनोरम लोकेशन पर की गई है वहीं, फिल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय ने बताया की फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है जो सभी को पसंद आएगी ! फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है !फिल्म ‘आवारा बालम’ को लेकर उत्साहित गार्गी पंडित ( प्रियंका पंडित) ने कहा कि इस फिल्म में डांस, रोमांस और एक्शन की भरमार है। साथ ही पारिवारिक मूल्यों का भी खासा ख्याल रखा गया है। यह भोजपुरी सिनेमा के हक में है कि ऐसी फिल्में बन रही है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भोजपुरी सिनेमा के कंटेंट में काफी बदलाव आया हैं, वो हमारी फिल्म ‘आवारा बालम’ में भी दिखेगी। फिल्म काफी अच्छी है और सूट पर हमें खूब मजा भी आया था
फिल्म के स्टारकास्ट गार्गी पंडित ( प्रियंका पंडित) ,अरविन्द अकेला कल्लू ,तनु श्री,अवधेश मिश्रा,पप्पू यादव ,महेश आचार्य ,देव सिंह आदि है !
फिल्म के निर्माता निशिकांत झा ,लेखक निर्देशक चंदन उपाध्याय, संगीत अविनीश झा ,गीत प्यारे लाल यादव,श्याम देहाती ,फाइट हीरा यादव का है !

