जम्मू: आज तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू के सांबा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया | मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर पर पूरा देश को नाज है, और यहां के लोग बुलेट को बैलेट से पराजित करेंग | इसका मुझे पुरा भरोसा है, आतंकवादियों को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक बार फिर दहशतगर्दों ने कश्मीर की सरजमी को लहुलूहान करने की नापाक कोशिश की है, हाल में हुए फिदायनी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमा की रक्षा सेना करती है, उसी प्रकार जम्मू के लोग संकटों को झेलते हुए भी देश की रक्षा करते हैं |
मोदी ने कहा कि यहां के नौजवान एके-47 नहीं एंड्रायड की ताकत को पहचानते हैं और इस बात को भी बखूबी समझते हैं कि उंगली की सही इस्तेमाल किस पर करना है | पीएम ने कहा कि ईवीएम पर उंगली दबाकर यहां के मतदाता एक-47 के ताकत पर घमंड करने वालों का मंसूबा ध्वसत कर देंगे | जम्मू-कश्मीर में दो चरणों में हुए रिकॉर्ड मतदान की चर्चा करते हुए कहा मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने बुलेट पर बैलेट की जीत सुनिश्चित कर दी है. एके-47 से ज्यादा ईवीएम की ताकत होती है और इसे राज्य की जनता ने दिखा दिया है. पीएम ने कहा कि जनता की उंगली में एके-47 से ज्यादा ताकत होती है |