मेरठ (यूपी). यहां एक ही मुस्लिम फैमिली के 13 मेंबर ने मंगलवार को धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया। परिवार के लोगों का कहना है, बेटे की मौत मामले में इंसाफ नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने धर्म परिवर्तन कराया है। आरोप है न्याय की लड़ाई में उनके समाज के लोगों ने भी उनका साथ नहीं दिया। इससे पहले एएसपी ने गांव पहुंचकर परिवार को लोगों को समझाइश दी, लेकिन वो नहीं मानें। मामला यूपी के बागपत जनपद बदरखा गांव का है। इन सभी का एक प्राचीन शिव मंदिर में यज्ञ के बाद नामकरण किया गया। इसके बाद सभी ने शिवजी का जलाभिषेक किया।
ये है पूरा मामला
अख्तर अली से धर्म सिंह बने परिवार के सबसे बड़े मेंबर ने बताया, निवाड़ा गांव में 22 जुलाई को बेटे गुल हसन का शव उसकी दुकान में मिला। परिवार का आरोप है कि बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटकाया गया था। हत्या निवाड़ा गांव के ही एक नेता ने कराई है। उनके मुताबिक, जब बागपत कोतावाली में उन्होंने इसकी तहरीर दी तो पुलिस ने उसे फाड़कर अपने मनमुताबिक लिखवाकर अंगूठा लगवा लिया। आरोप है कि पुलिस ने हत्या को आत्महत्या दर्शाया है। अख्तर ने कहा, पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। हम बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। इसमें जब हमारे समाज के लोगों ने साथ नहीं दिया, तो हमने हिंदू धर्म अपनाने का फैसलि लिया।
क्या कहना है पुलिस का ?
एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया, हमने मुस्लिम फैमिली से बातचीत की है। उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, परिवार से हमने धर्म बदलने से पहले फिर से विचार करने को कहा, लेकिन वो नहीं माने। धर्म परिवर्तन के दौरान युवा हिंदू वाहिनी के लोग भी मौजूद थे।
इन लोगों का हुआ नामकरण संस्कार
अख्तर अली-धर्म सिंह
दिलशाद-दिलेर सिंह
नौशाद-नरेन्द्र सिंह
इरशाद-कवि
नफीसा-निशा
मनसु- मंजु
रुकया-रूबी
अनस-अमर सिंह
साहिस्ता-सीमा
सना-सोनिया
सारिका-सारिका
जोया-ज्योति
नाहिद-विशाल
