उजियारपुर ,25 मई 2019 | प्रखंड के डढिया मुरियारो पंचायत के वार्ड नं०-10 में ग्रामीणों और भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं की बैठक टूटी हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की मरम्मतीकरण को लेकर विपिन पासवान की अध्यक्षता में की गई | भाकपा (माले) के नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता बरती जाती है और उसमें विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत होने की बजह से सड़क जल्द ही गड्ढे में तब्दिल हो जाता है | आईए, नक्सलबाड़ी दिवस पर 25 जून को अन्याय और लूट के खिलाफ लड़ने का संकल्प लें |
उधर, इस आशय को लेकर स्थानीय जिला पार्षद श्रीमती बुच्ची देवी ने जिला परिषद् की सामान्य बैठक 12 /04 /2017 में लिखित देकर सड़क को तत्काल बनवाने की मांग किया था फिरभी प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया | आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा (माले) के साथ बैठक में एक जून 2019 को मुरियारो वार्ड नं०- 10 टूटी सड़क पर धरना दिया जाएगा | बैठक को चन्देश्वर महतो, शैख मोहम्मद, विनोद, मीना देवी, सुनीता देवी, अशोक महतो, दीपक कुमार महतो, सूरज कुमार, राजा कुमार, मो० मुन्नू आदि लोग उपस्थित थे |
विज्ञापन