पटना : बिहार बोर्ड के इंटर काउंसिल दफ्तर में शुक्रवार की शाम आग लग गयी | यह आग दफ्तर की पांचवीं मंजिल पर मौजूद रेकॉर्ड रूम 508 में लगी, जिस पर करीब सवा दो घंटे के बाद काबू पाया जा सका | जानकारी मिलने पर पुलिस और अग्निशमन दल तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा | अग्निशमन दल दमकल गाड़ियां लगा कर आग बुझाने लगा, उधर रेकार्ड रूम में आग की लपटें उठती रहीं. देखते-ही-देखते रूम में रखी एक हजार से अधिक फाइलें जल कर राख हो गयीं | रूम में 2014 तक के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार व पूर्णिया जिलों के लाखों छात्र-छात्राओं की परीक्षा से संबंधित कागजात रखे हुए थे, जो नष्ट हो गये हैं | शाम करीब 8:45 बजे आग पर काबू पाया जा सका. जिस कमरे में आग लगी थी, वहां आस-पास जली हुई फाइलें इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं | काउंसिल को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है | जानकारी मिलने के बाद सचिव श्रीनिवास तिवारी समेत काउंसिल के कई अधिकारी भी वहां जायजा लेने पहुंचे | इस दौरान सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे मौके पर पहुंचे थे | उन्होंने घटना का जायजा लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है |
Related Posts
पाटलिपुत्र से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी मीसा भारती, तेजप्रताप यादव का ऐलान
पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ऐलान किया है कि उनकी बड़ी बहन मीसा भारती फिर एक बार…
पटना में 10 दिसंबर को होगा अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट
पटना – दिलो-दिमाग को तरोताजा कर देने वाली धुनों की एक यादगार शाम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि म्यूजिक…
विधानसभा सचिव हुए सेवानिवृत
पटना। बिहार विधानसभा के सचिव शैलेन्द्र सिंह के सम्मान में विधानसभा सचिवालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर…