मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर संत आसाराम के नौकर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। अखिल गुप्ता नाम का ये शख्स आसाराम के आश्रम में नौकरी करता था और जब आसाराम को रेप मामले में गिरफ्तार किया गया तो गुजरात पुलिस अखिल गुप्ता को मुजफ्फरनगर से पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई थी।
बताया जा रहा है कि अखिल गुप्ता ने आसाराम को लेकर कई अहम खुलासे किए थे बताया ये भी जा रहा है कि मृतक अखिल गुप्ता को सरकारी गवाह भी बनाया गया था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हैं और ये भी जानकारी की जा रही है कि आखिर अखिल गुप्ता को गोली किसने और क्यों मारी है।