पटना : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो रही है। यह 20 दिसंबर तक चलेगी। पटना साइंस कॉलेज सूबे में परीक्षा का एकमात्र केन्द्र है। पूर्वाह्न 9.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक तथा अपराह्न 2.00 बजे से 5.00 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें 285 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र के मेन गेट तथा परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व भी अभ्यर्थियों की पूरी तरह जांच की जा रही है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तथा महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के लिए यूपीएससी द्वारा नामित दो निरीक्षी पदाधिकारी भी पटना में रहेंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए आयोग ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को संयोजक बनाया गया है।
आज से सिविल सेवा की परीक्षा शुरू
