गोल्डन सिल्वर चमकीले बूटों से बनी ये साडियां हर महिला की बहती हैऔर । साड़ियों पर ज़री बॉर्डर होता है, जो इन्हें बाकी सिल्क साड़ियों से अलग बनाता है।सिफों की सारी की यह होती है खास्यत, सिफों की सारी देती है आपको बेहतरीन लुक…
कांजीवरम की साड़ियो जबरदस्त लुक्स देती है , कांजीवरम को लेकर बात करें तो ये साड़ी आपको आपको रॉयल लुक देती हैं। कांजीवरम साड़ियां तमिलनाडू के टेंपल टाउन कांचीपुरम से जुड़ी हैं। ये अपने गोल्ड और ब्लड रेड , सिल्क एम्ब्रॉएडरी हैवी थ्रेड वर्क के लिए जानी जाती हैं। इन साड़ियों की खासियत है कि अगर इन्हे आग बुझ जाने पर जो राख बचेगी, उसे हाथ से रब करके देखे तब भी इसकी क्वालिटी पर कोई फर्क नही पड़ेगा। कांजीवरम साड़ी में 3 प्लाई सिल्क होता है। ऑरिजनल ज़री वर्क इन साडियों पर पाया जाता है। कांजीवरम की साड़ियां काफी महंगी होती है। अत यह साड़िया भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में ही मिलती है जिसे पहन आपका लुक और भी क्लासी दिखाई देता है।


गोल्डन सिल्वर चमकीले बूटों से बनी ये साडियां हर महिला की बहती हैऔर । साड़ियों पर ज़री बॉर्डर होता है, जो इन्हें बाकी सिल्क साड़ियों से अलग बनाता है।सिफों की सारी की यह होती है खास्यत, सिफों की सारी देती है आपको बेहतरीन लुक…