पटना : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (आइआइटी) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एव असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए प्रतिभाशाली एवं योग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार स्थायी एवं संविदा दोनों तरह के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल ऑफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलॉजी के तहत कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियङ्क्षरग, सिविल एंड इनवॉयरमेंट इंजीनियङ्क्षरग, केमिकल एंड बायोकेमिकल इंजीनियङ्क्षरग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग, मेकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग, मैटीरियल्स साइंस एंड इंजीनियङ्क्षरग के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के अंतर्गत केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स एवं फिजिक्स विषयों में आवेदन करने का अवसर है। इसके अतिरिक्त स्कूल ऑफ ह्यूमनिटीज में भी अवसर हैं। पदों की संख्या, अर्हता, आवेदन फॉर्म के अलावा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iitp.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। यूं तो आवेदन वर्षभर प्राप्त किये जाएंगे पर 2015 के प्रथम राउंड की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। जिन आवेदकों ने पूर्व के विज्ञापनों के आलोक में आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि अगर वे चाहें तो अपना अपडेट रेज्यूम जमा कर सकते हैं।
आइआइटी पटना में आई नौकरियों की बहार
