
22 जनवरी 2018
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के नए कार्यालय का शुभारंभ पशुपति पैलेस, नागेश्वर कॉलोनी, पटना में हर्षोल्लास के साथ किया गया | कार्यालय का उद्घाटन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया | उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ई० जे० के० दत्ता ने किया | कार्यालय का पूजन यजमान के रूप में युवा संभाग के प्रदेश महासचिव कुमार आर्यन ने किया |
दहेजयुक्त एवं फिजूल खर्ची वाले वैवाहिक समारोहों का पूर्णतः करें बहिष्कार
अपने उद्घाटन भाषण में महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने समाज के लोगों से अपील की कि वे दहेजयुक्त एवं फिजूल खर्ची वाले वैवाहिक समारोहों का पूर्णतः बहिष्कार करें | श्री प्रसाद ने कहा कि पुरे देश में महासभा का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है, बिहार को भी उसमे अग्रणी भूमिका निभाने कि आवश्यकता जताई | प्रदेश अध्यक्ष ई० जे० के० दत्ता ने कहा कि बिहार प्रदेश में भी सदस्यता अभियान चल रहा है, जिसे और व्यापक रूप से चलाये जाने कि आवश्यकता है, कायस्थ युवाओं के कौशल विकाश के लिए भी महासभा प्रयासरत है |
समारोह में महासभा के राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला स्तर के पदाधिकारी हुए शामिल
समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिवाकर तेजस्वी, राष्ट्रीय सचिव ईं किशोर कुअर, राष्ट्रीय सचिव ई.बी.के.सहाय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अभिषेक, पूर्व मुख्य अभियंता (विद्युत् बोर्ड) सुरेन्द्र मोहन सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनन्द “सन्नु”, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अनूप कुमार, अध्यक्ष (महिला संभाग) अपर्णा भारती, महासचिव (महिला संभाग) मधु श्रीवास्तव, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिन्हा संजू , युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज “गुल्लू”, उद्यमी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, समीर परिमल, संजय कुमार सिन्हा, लाला एस. इन. रईस, सुजीत कुमार सिन्हा, डी.के.सिन्हा, निशा विद्यार्थी आदि ने अपने विचार रखे |
Advertisement

