नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। पीएम मोदी आज से 30 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर होंगे। इस दौरान मोदी कुल 35 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा के बीच 29 और 30 सितंबर को दो बार मुलाकात होगी। दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस मुलाकात पर सबकी निगाहें हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर से 30 सितंबर तक अमेरिका में होंगे। करीब चार महीने पहले सत्ता में आने के बाद ये मोदी की सबसे बड़ी और सबसे अहम यात्रा है। बतौर प्रधानमंत्री अपनी पहली अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।