अमित शाह ने कहा, ”लालू को शून्य कहा

amit-shah-realy_142900833

पटना : साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ”लालू जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि शून्य और शून्य का योग शून्य ही होता है। आप लोग महागठबंधन करें या महा विलय बिहार में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की ही सरकार बनेगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि जबतक बिहार में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार नहीं बन जाती वे चैन से नहीं बैठेंगे।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में भाजपा सदस्यों की संख्या 90 लाख हो गई है। 90 लाख सदस्यों की यह फौज नीतीश और लालू के भ्रामक प्रचार का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है। वह चाहते हैं कि आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत हो और बिहार विकास के मामले में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल हो। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के बाद शायद अब राबड़ी सरकार आने वाली है। नीतीश की सरकार हो या लालू की ये बिहार का विकास नहीं कर सकते। बिहार का विकास सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *