अमर सर डांस एंड म्यूजिक स्कूल में “चेंज ए लाइफ” के तत्वावधान मनाया गया नेता जी का जयन्ती समारोह, सत्येन्द्र संगीत के गीतों ने बंधा समां

satyendra-sangeet

पटना 24 जनवरी 2018

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए, इसी क्रम में पटना के अमर सर डांस एंड म्यूजिक स्कूल में “चेंज ए लाइफ” के तत्वावधान में नेता जी की जयंती मनाई गयी।

amar-sir

जयंती समारोह का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी, कला संस्कृति मंच के बरुण सिंह ने किया। इस मौके पर प्रख्यात गायक और संगीतकार सत्येन्द्र कुमार संगीत और रानी सिंह ने अपने भजन और गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके पूर्व आगत अतिथियों ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा (तब के उड़ीसा) के कटक हुआ था। वे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका ही दिया हुआ था। अतिथियों ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों से सुभाष चन्द्र बोस सहमत नहीं थे। नेताजी के नाम से मशहूर  ने भारत को आजादी दिलाने के मकसद से हीं 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार की स्थापना की और आजाद हिंद फ़ौज का गठन किया।

जयंती समारोह की अध्यक्षता अमर कुमार सिन्हा और संचालन भानु प्रकाश ने किया। इस अवसर पर मिथुन, आकाश, प्रतिभा सहित कई लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन

iso

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *