नई दिल्ली : अपनी सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया गया | अग्नि-5 का यह तीसरा सफल परीक्षण है | अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत ऐसा पांचवा देश है जिसने इस तरह का अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किया है | यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है. अग्नि-5 की चपेट में आने वाले यूरोप के कई देशों के अलावा चीन भी शामिल है | शनिवार सुबह 8:10 बजे अग्नि-5 मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से परीक्षण किया गया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 50 करोड़ की लागत के साथ चार साल की कड़ी मेहनत के बाद इस मिसाइल को तैयार किया है. अग्नि-5 मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर और वजन 50 टन है.
अग्नि-5 का सफल परीक्षण
