साल 2019 बॉलीवुड के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है। एक के बाद एक सभी सुपरस्टार्स की बेहतरीन फिल्में 2019 के लिए फाइनल होती जा रही हैं। खास बात है कि.. चाहे अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 हो या सलमान खान की फिल्म भारत ज्यादातर फिल्में मेगा बिग बजट हैं।
वहीं, अब एक और फिल्म इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है। जी हां, यह है वरूण धवन- कैटरीना कैफ की फिल्म एबीसीडी 3। रेमो डिसूजा की यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे मंहगी डांस फिल्म मानी जा रही है।
अफवाहों में था कि फिल्म में सलमान खान होंगे.. लेकिन अब वरूण- कैटरीना की जोड़ी फाइनल हो चुकी है। वरूण फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। उन्होंने कहा, भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म में काम करने को लेकर काफी खुश हूं।