दरभंगा मौलाजंग स्थित फिजिक्स की कोचिंग संस्था अकादमी ऑफ़ फिजिक्स को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।क्वालिटी इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन के अधिकारी खूर्सशीद हसन और पंकज सिंह ने संस्था के निदेशक इंजीनियर आर इ खान को ISO 9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस दौरान इंजीनियर खान ने कहा के जिला में पहली प्राइवेट कोचिंग संस्था है जो आईएसओ प्रमाणित हुई है , ये हमारे लिए गौरव की बात है। हम और मेहनत करेंगे।यह प्रमाण पत्र स्पष्ट करता है के अकादमी ऑफ़ फिजिक्स शिक्षा के अनुकूल परिवेश,गुणवत्ता,सुविधाओं के मानक पर खरा उतरता है।2012 में स्थापित इस संस्था से अब तक सैकड़ो स्टूडेंट्स आईआईटी और मेडिकल कर चुके है।

